रायपुर (mediasaheb.com) | छत्तीसगढ़ में 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान आज शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया।राज्य में इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से निकायों के चुनाव करवाए गए है,और ईवीएम ( #EVM )की बजाय मतपत्र ( #_Ballot paper) से मतदान हुआ है।औसतन 70 प्रतिशत से अधिक मतदान( #vote) होने की सूचना है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय ( #_State_Election_Commissioner’s_Office) से मिली जानकारी के अनुसार 151निकायों में आम चुनाव के साथ ही दो नगरीय निकायों के मतदाताओं ने उप चुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया।सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ,और शाम 5 बजे सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे भी तमाम मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ है। नियत समय तक मतदान केन्द्र पर जो मतदाता पहुंच गए है,उनका मतदान सम्पन्न होने के बाद ही मतपेटियां सील होगी। (वार्ता)