नई दिल्ली, , (media saheb.com)। केंद्र सरकार ने एक बार फिर चीन से संचालित होने वाली एप्लीकेशनों पर हथोड़ा चलाया। इस बार सरकार ने 54 एप्लीकेशनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है।सूत्रों के मुताबिक 54 चीनी Apps में ब्यूटी कैमरा- स्वीट सेल्फी HD, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइजर और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट जैसी प्रमुख एप्लीकेशन शामिल हैं।इलेक्ट्रोनिक्स एवं IT मंत्रालय की ओर से प्रतिबंधित की गई एप्लीकेशन में कई टेनसेंट, अलीबाबा और गेमिंग फर्म नेटएस जैसी बड़ी चाइनीज कंपनियों से जुड़ी हैं। कुछ एप्लीकेशन पहले से प्रतिबंधित हुई एप्लीकेशन के नए संस्करण हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सरकार 3 बार अलग-अलग समय पर चीन से जुड़ी एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर चुकी है। इनमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउजर, ईएस फाइल एक्सप्लोरर जैसी लोकप्रिय एप्लीकेशन भी शामिल रही हैं।(हि.स.)