वेलिंगटन, (mediasaheb.com) न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए हमलों के संदिग्द्ध ने पिछले साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी दौरा किया था। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर ब्रेंटन ने गत अक्टूबर महीने में 15-16 दिन गिलगित-बाल्टिस्तान में बिताए थे। वह पैदल चलता था और सस्ता होटल में ठहरने की इच्छा जाहिर करता था।
अपना बैग खुद उठाता था और एक मिलनसार किस्म का सैालानी था। वह सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट से सफर करता था। इन इलाक़ों के होटलों में ब्रेंटन टैरंट का जो भी रिकॉर्ड मौजूद था, वह अधिकारियों ने 17 मार्च को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था। (हि.स.)।