विशाखापट्नम (आंध्र प्रदेश), (mediasaheb.com) । पश्चिम बंगाल(#West Bengal ) और असम (#Aasam ) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएबी) के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे (#Raiway )ने विशाखापट्नम से गुजरने वाली कई ट्रेनाें को रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण तटीय रेलवे विशाखापट्नम के प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक संशोधन कानून (#CAB ) को लेकर असम और बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई हिंसक घटनाओं को देखते हुए विशाखापट्टनम के दक्षिण तटीय रेलवे में हावड़ा से हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्ची और कन्याकुमारी जाने वाली कई ट्रेनों (#Train ) को रद्द कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार (#Tusday )को भी इस रेल मार्ग पर गुजरने वाली चेन्नई-हावड़ा, होरह चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस भी रद्द की गई है। दक्षिण तटीय रेलवे विशाखापट्नम ने यात्रियों को अपने आरक्षित टिकट किराया की वापसी से लिए अलग से काउंटर खोले हैं। (हि.स.)