नई दिल्ली
महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। महिला प्रीमियर लीग में पहली बार नीलामी के दौरान आरटीएम का इस्तेमाल किया गया। यूपी वॉरियर्ज ने दिग्गज ऑलराउंडर और पिछले सीजन में टीम की कप्तान रहीं दीप्ति शर्मा को 'आरटीएम' का इस्तेमाल करते हुए फिर से अपने साथ जोड़ा। श्री चरनी को दिल्ली की टीम ने खरीद लिया है. जिसके लिए उन्होंने 1.3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. राधा यादव इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलती हुईं नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने 65 लाख रुपए खर्च किए हैं.
भारतीय ऑलराउंडर हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा है, जिसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपए की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहीं. यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया था। दीप्ति को रिटेन न करने का फैसला चौंकाने वाला था। वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में दीप्ति का अहम योगदान रहा था। गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। यूपी वॉरियर्ज के लिए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके बावजूद उन्हें रिटेन न किया जाना चौंकाने वाला फैसला था।
नीलामी में यूपी वॉरियर्ज ने फिर से चौंकाया है। टीम ने इतिहास रचते हुए नीलामी में पहली बार आरटीएम का इस्तेमाल किया और दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ की बड़ी कीमत पर फिर से अपने साथ जोड़ लिया।
नीलामी में दीप्ति शर्मा मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट का हिस्सा थीं। उनके लिए बोली की शुरुआत धीमी रही थी और शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में उन्हें खरीदने का प्रयास किया था। इसके बाद यूपी वॉरियर्ज ने आरटीम का इस्तेमाल किया और 3.2 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा।
दीप्ति शर्मा 2023 से 2025 तक यूपी वॉरियर्ज के लिए खेल चुकी हैं और टीम की कप्तान रह चुकी हैं। तीन साल में दीप्ति ने टीम के लिए 25 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 507 रन बनाए हैं। यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाने वाली मेग लैनिंग को भी खरीदा है। ऐसे में देखना होगा कि टीम की कप्तानी दीप्ति करती हैं या मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग पर भरोसा जताती है। महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा।
Saturday, November 29
Breaking News
- 29 नवंबर 2025 राशिफल: किसकी किस्मत चमकेगी, किसे रहना होगा सतर्क?
- CMO का बड़ा एक्शन: भगवान शिव को नोटिस भेजने वाला JDA अधिकारी तुरंत निलंबित
- कफ सिरप का अवैध नेटवर्क ध्वस्त: यूपी के 4 जिलों में 19 दवा कंपनियों पर एफआईआर
- ओडिशा में 17,440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, किसानों के लिए बड़ी सौगातें
- भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ी उम्मीद: साल के अंत तक समझौता संभव — वाणिज्य सचिव
- SIR फेज-2 में बड़ी सफलता: चुनाव आयोग 99.43% मतदाताओं तक पहुँचा
- राहुल गांधी का हमला: दिल्ली-NCR प्रदूषण पर संसद में बहस और एक्शन प्लान की मांग
- 1 दिसंबर से शुरू होगा बिहार विधानसभा सत्र, राजभवन से लेकर सदन तक कड़ी सुरक्षा, जानें कब होगा राज्यपाल का संबोधन
- सीएम भजनलाल शर्मा का ऐलान: राजस्थान अब निवेश और उद्योग विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार
- गवर्नर बनाम मीलॉर्ड: आखिर किस कागज़ पर भड़की नाराज़गी? पढ़िए पूरी कहानी


