इंदौर
इंदौर में 1 अक्टूबर से महिला विश्व कप के मैच शुरू हो रहे हैं। होलकर स्टेडियम में चल रही तैयारियों पर कल से शुरू हुई बारिश चिंता बढ़ा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते पिच को कवर किया गया है। एक अक्टूबर को गुवाहाटी में इंडिया और आस्ट्रेलिया का पहला मैच होगा। इसके बाद दूसरा मैच 1 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
बारिश का कोटा हुआ पूरा
शहर में सितंबर के आखिरी दिनों में भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिसके चलते रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। रविवार को दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम और रात में कई बार रिमझिम फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग ने रात में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की। इस बारिश के साथ ही इंदौर में इस सीजन का 38 इंच का औसत कोटा पूरा हो गया है और अब तक कुल 38 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
तापमान में गिरावट और मौसम का पूर्वानुमान
लगातार हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 29.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बना मौसमी सिस्टम अब मालवा क्षेत्र में सक्रिय है, जिसके कारण अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
अक्टूबर में भी जारी रहेंगी बौछारें
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की आधिकारिक अवधि 1 जून से 30 सितंबर तक होती है, लेकिन इस बार इसकी विदाई देर से होने के आसार हैं। अनुमान है कि 7 अक्टूबर के बाद मानसून विदा होगा, जिसका मतलब है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी पोस्ट-मानसून बारिश देखने को मिल सकती है।
इंदौर में मैच के शेड्यूल
1 अक्टूबर – आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड
6 अक्टूबर – न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका
19 अक्टूबर – भारतीय टीम व इंग्लैड
22 अक्टूबर – आस्ट्रेलिया व इंग्लैड
25 अक्टूबर – आस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका
सितंबर में हुई झमाझम बारिश
इस साल सितंबर का महीना इंदौर के लिए काफी अच्छा रहा है। महीने के अंत तक लगभग 10 इंच बारिश हो चुकी है, जिसने शहरवासियों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। गौरतलब है कि पिछले साल इंदौर में कुल 35.5 इंच बारिश ही हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा काफी पहले ही पार हो चुका है।