नई दिल्ली
जैसे-जैसे IPL 2025 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पर्पल कैप की भी रेस दिलचस्प होती जा रही है। लीग स्टेज खत्म होने तक पहले पायदान पर वो गेंदबाज है जिसकी टीम 10वें पायदान पर रही। जी हां, IPL 2025 के 70 मैचों के बाद पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास रही जिन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए। हालांकि उनकी टीम के प्लेऑफ में ना पहुंचने की वजह से उनका विकेट लेने का सिलसिला यहीं रुक जाएगा, मगर पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें जिन्होंने प्लेऑफ का टिकट कटाया है उनके गेंदबाजों के पास अभी भी नंबर-1 बनने का मौका है।
1. प्रसिद्ध कृष्णा (23 विकेट)
गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ फिलहाल लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उनके और नूर अहमद के बीच मात्र 1 ही विकेट का अंतर है। GT को 30 मई को MI के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने के तीन मौके मिलेंगे। वह ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाकर ना सिर्फ पर्पल कैप पर कब्जा जमाना चाहेंगे, बल्कि टीम को दूसरा खिताब भी जीताना चाहेंगे।
2. ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट)
मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन खूब कहर ढाया है। पावरप्ले में उनका ऐसा जादू चला है कि उन्होंने बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। वह टॉप पर बैठे नूर अहमद से 5 ही विकेट दूर है। अगर गुजरात की तरह मुंबई भी फाइनल तक का सफर तय करती है तो बोल्ट के पास भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने के लिए तीन मौके होंगे।
3. जोश हेजलवुड (18 विकेट)
चोट के चलते पिछले कुछ मुकाबले मिस करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने 10 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। अगर वह छूटे 4 मैच खेल लेते तो शायद लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होता। आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि हेजलवुड अब फिट हो चुके हैं और उनके प्लेऑफ में खेलने के पूरे-पूरे चांसेस हैं। ऐसे में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की नजरें टीम को पहला खिताब जीताने के साथ-साथ पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाने पर होगी।
4. अर्शदीप सिंह (18 विकेट)
पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज इस सीजन अर्शदीप सिंह रहे हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 18 शिकार किए हैं। अर्शदीप पावरप्ले के अलावा डेथ ओवर में भी अपनी शानदार यॉर्कर से बल्लेबाजों को गच्चा दे रहे हैं। प्लेऑफ्स में उनकी नजरें भी पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 बनने पर होगी।
5. जसप्रीत बुमराह (17 विकेट)
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ इस समय 7वें पायदान पर हैं। चोट के चलते वह सीजन के शुरुआती 4 मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि बुमराह अब पूरानी वाली लय में दिख रहे हैं। अगर मुंबई इंडियंस फाइनल तक का सफर तय करती है तो उम्मीद जताई जा सकती है कि बुमराह पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा सकते हैं।