लंदन, (mediasaheb.com)
विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। शनिवार को खेले जा रहे पहले अभ्यास
मैच में भारतीय टीम 39.2 ओवरों में 179 रनों पर ढेर हो गई।
भारत का एक समय 100 रनों तक जाना
मुश्किल रहा था लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने अंत में 50 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेल
टीम की लाज बचाई। इसमें कुलदीप यादव (19) ने भी उनका अच्छा साथ दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सिर्फ पांच
बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। जडेजा के अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर छह चौकों
की मदद से 30 रन बनाए।
ट्रैंट बोल्ट की स्विंग के सामने
भारतीय बल्लेबाज नाचते रहे। शुरुआत रोहित शर्मा (2) से हुई जो बोल्ट की गेंद पर
एलबीडब्ल्यू हो गए। शिखर धवन (2)
भी बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने
लोकेश राहुल (6) को भी बोल्ड कर भारत का स्कोर 24 रनों पर तीन विकेट कर दिया।
कप्तान कोहली 18
के निजी स्कोर तक पहुंचे ही थे कि
कोलिन डी ग्रांडहोम की गेंद पर गच्चा खा कर बोल्ड हो गए। पांड्या और महेंद्र सिंह
धोनी (17) ने टीम को संभालते हुए स्कोर 77 तक पहुंचाया। गेंदबाजी में बदलाव कर
लाए गए जिम्मी नीशाम ने पांड्या की पारी का अंत किया।
नीशाम ने ही दिनेश कार्तिक (4) को पवेलियन की राह
दिखाई।
धोनी 91 के कुल स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने। यहां से जडेजा ने एक छोर
संभाले रखा। दूसरे छोर से उन्होंने भवुनेश्वर का विकेट भी खो दिया। कुमार ने 17 गेंदों पर सिर्फ एक
रन बनाया। यहां से जडेजा और कुलदीप ने नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम का
स्कोर 177 तक पहुंचाया।
यहां मार्टिन गुप्टिल ने जडेजा का
बेहतरीन कैच ले उनकी पारी का अंत किया।
बोल्ट ने कुलदीप को आउट कर भारत की पारी को समेटा। न्यूजीलैंड के
लिए बोल्ट ने चार विकेट लिए,
जबकि नीशाम ने तीन सफलताएं अर्जित
कीं।(हि स)।