शिवहर.
पिपराही थाना क्षेत्र के मेसौढा गांव में दीवार ढहने से आधा दर्जन बच्चे उसमें दबकर जख्मी हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो बच्चों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि गांव में घूम रहे बंदर को देखने के लिए बच्चे एक के बाद एक कर घर के पास स्थित दीवार चढ़कर बंदर देखने लगे। इसी बीच दीवार भड़भड़ा कर गिर गई और उसमें छह बच्चे दब गए। स्थानीय लोगों के सहयोग रामबाबू गुप्ता ने दीवार में दबे बच्चों को निकलवा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में पिपराही प्रखंड के मेसौढा वार्ड वार्ड छह निवासी शिवानी कुमारी (6) ऋषभ कुमार (7), अनुराधा कुमारी व (2) अदिति कुमारी (5) का सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि गंभीर स्थिति को लेकर साढ़े चार वर्षीय आदित्य कुमार व एक अन्य को रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि वार्ड छह में उनके घर के बगल में बगैर लिंटर व बगैर पीलर की दीवार खड़ी है। अचानक बंदर आने से बच्चों की भीड़ उमड पड़ी। छोटे- बड़े बच्चे दीवार पर खड़े होकर बंदर को देखने लगे। इसी बीच दीवार ढह गई और छह बच्चे उसे दब गए। वहीं कई अन्य चोटिल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मेसौढ़ा गांव से लेकर सदर अस्पताल तक पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं लोगों से घटना की जानकारी ली।