नई दिल्ली
अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सालाना उर्स के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की ओर से चादर चढ़ाने की परंपरा को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फैसले का अजमेर कोर्ट में चल रहे मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत फैसला नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों का अजमेर की अदालत में दरगाह द्वारा शंकर मोचन महादेव मंदिर पर कथित "अवैध कब्जे" के संबंध में लंबित मुकदमे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने दायर की थी। याचिका में कहा गया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1947 में पहली बार अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने की परंपरा शुरू की थी और इसके बाद हर साल यह परंपरा निभाई जाती रही, लेकिन यह प्रथा ना तो किसी कानून में लिखी है और ना ही यह संविधान के अनुरूप है।
याचिका में यह भी दावा किया गया कि इस दरगाह के स्थान पर पहले एक प्राचीन शिव मंदिर था। इस विषय पर पहले ही अजमेर कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है। ऐसे में याचिकाकर्ता का तर्क था कि पेंडिंग केस के दौरान चादर चढ़ाने की परंपरा उस मामले को प्रभावित कर सकती है।
गौरतलब है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स पर 22 दिसंबर को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की ओर से अजमेर दरगाह में चादर और फूल चढ़ाए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने सम्मान के प्रतीक के रूप में पवित्र दरगाह पर चादर चढ़ाई। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की तरफ से अलग चादर चढ़ाई थी।
Wednesday, January 7
Breaking News
- साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता रिया तिवारी का रायपुर में सम्मान
- छत्तीसगढ़ का अगला ग्रोथ इंजन बनेगा बिलासपुर, CM साय ने पेश किया 15 वर्षीय विकास विजन
- दिल्ली के तुर्कमान गेट में बवाल, मस्जिद के पास पत्थरबाज़ी के बाद 10 लोग हिरासत में
- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, बीएसएफ जवान शहीद
- टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड टीम घोषित, अनुभव और युवा जोश का संतुलन
- फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, ऑफशोर झटकों से लोगों में दहशत
- वेनेजुएला के पास रूस की पनडुब्बी तैनात, ऑयलशिप को लेकर अमेरिका से बढ़ा तनाव
- ICC का बड़ा फैसला: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को बांग्लादेश जाना होगा, वरना कटेंगे अंक
- राजनांदगांव को एक्सीडेंट मुक्त करने डॉ रमन की पहल से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
- दिल्ली में मस्जिद के पास बुलडोजर कार्रवाई के बाद का मंजर, तस्वीरों में हालात


