नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें एक मई से राष्ट्रीय स्तर पर सैटेलाइट आधारित टोलिंग सिस्टम लागू करने की बात कही गई थी। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कुछ मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक मई से राष्ट्रीय स्तर पर सैटेलाइट आधारित टोलिंग सिस्टम लागू हो जाएगा और यह मौजूदा फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम को रिप्लेस करेगा। मंत्रालय ने आगे कहा, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सैटेलाइट आधारित टोलिंग सिस्टम एक मई से लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।"
टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध, बिना किसी परेशानी के आवाजाही को सक्षम करने और यात्रा के समय को कम करने के लिए चुनिंदा टोल प्लाजा पर 'एएनपीआर-फास्टैग बेस्ट बैरियर-लैस टोलिंग सिस्टम' लागू किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि यह एडवांस टोलिंग सिस्टम 'ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन' (एएनपीआर) टेक्नोलॉजी, जिसमें नंबर प्लेट से वाहनों की पहचान की जाती है और 'फास्टैग सिस्टम', जो कि रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) पर काम करता है, दोनों का मिश्रण होगा।
इस सिस्टम के तहत वाहनों से टोल हाई परफॉर्मेंस वाले एएनपीआर कैमरा और फास्टैग रीडर्स के माध्यम से लिया जाएगा, जिसमें वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्रालय के मुताबिक, अगर वाहन चालक टोल पर भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें ई-नोटिस दिया जाएगा और उनका फास्टैग भी रद्द किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर करीब 855 प्लाजा हैं, जिनमें से 675 सरकारी हैं, जबकि 180 या उससे अधिक निजी ऑपरेटरों द्वारा मैनेज किए जाते हैं। इस महीने की शुरुआत में, एनएचएआई ने बढ़ती लागतों के कारण देश भर में राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के टोल शुल्क में औसतन 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की थी।
Sunday, August 10
Breaking News
- ICICI बैंक ने बढ़ाया बचत खाते का मिनिमम बैलेंस, अब रखने होंगे ₹50,000
- चुनाव आयोग ने हटाए 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पंजीकरण सूची में बड़ा फेरबदल
- एक्सपर्ट्स का अनुमान: 50% टैरिफ से GDP में 23 अरब डॉलर की गिरावट संभव
- मध्य प्रदेश में 6.70 लाख बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई, ड्रॉपआउट का आंकड़ा हर साल बढ़ा
- भोपाल में डेढ़ साल में 70 डिजिटल अरेस्ट, 2.5 करोड़ की रिश्वत में हुई रिहाई
- गोवंश संरक्षण के लिए ‘गौधाम’ की स्थापना, गोसेवकों को मिलेगा मानदेय
- MP में बनेगा वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का कोच, CM मोहन की ‘मेक इन MP’ पहल को मिली रफ्तार
- 10 अगस्त रविवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
- भारत पर टैरिफ लगाने से ट्रंप के पूर्व साथी ने दी कड़ी चेतावनी, अमेरिका को भुगतने होंगे बुरे नतीजे
- महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार का बड़ा दावा, दो नेताओं ने 160 सीटों पर जीत की गारंटी दी