मुंबई
टीवी और बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने एक्टिंग में खूब कामयाबी हासिल की. लेकिन फिर वो अचानक ही ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हो गए. लेकिन इनमें से एक एक्ट्रेस ऐसी हैं. जो एक्टिंग छोड़कर गुमनाम नहीं हुई बल्कि बिजनेस की दुनिया का पॉपुलर नाम बन गई. आज ये हसीना मेकअप का सामान बेच रही हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इससे इन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लिया है. साथ ही वो आलिया, दीपिका और ऐश्वर्या जैसी एक्ट्रेस को नेटवर्थ में मात दे चुकी हैं.
Renee Cosmetics की मालकिन हैं आशका
दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आशका गोराडिया की. जिन्होंने कुछ साल पहले एक्टिंग से दूरी बना ली थी और फिर बिजनेस में कदम रखा. आज इनकी मेहनत इतनी रंग लाई है कि ये करीब 1200-1300 करोड़ रुपए के ब्यूटी ब्रांड की मालकिन बन चुकी हैं. आशका के ब्यूटी ब्रांड का नाम Renee Cosmetics है. ये ना सिर्फ आम लड़कियों का ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स का भी फेवरेट बन चुका है.
आशका ने कब शुरू किया था मेकअप का ब्रांड?
आशका को बिजनेस करने का आइडिया साल 2018 में आया था. जिसके बाद उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर Renee Cosmetics की शुरुआत की. हालांकि ये ब्रांड लॉन्च साल 2020 में हुआ था. इसमें एक्ट्रेस ने लिपस्टिक, आईलाइनर, 3D आईलैशेज़ और एक खास 5-इन-1 लिपस्टिक Fab 5 जैसी चीज़ों को बेचना शुरू किया. उनके इन प्रोडक्ट्स और उसकी क्वालिटी को हर कोई पसंद करता है.
कितनी है आशका गोराडिया की नेटवर्थ?
आशका के ब्रांड ने कुछ ही वक्त में उन्हें तगड़ा प्रॉफिट दिया. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार Renee की वैल्यूएशन साल 2022 तक 834 करोड़ थी, लेकिन अब यानि साल 2025 तक 1200–1300 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. इस हिसाब से आज आशका गोरडिया ने नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण को काफी पीछे छोड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस अब करीब 1200 करोड़ की मालकिन बन गई हैं. बता दें कि आशका अपने करियर में ‘कुसुम’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ और ‘नागिन 2’ समेत कई हिट शोज कर चुकी हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं.
आलिया भट्ट की नेटवर्थ कितनी है?
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और कपूर खानदान की लाडली बहू आलिया भट्ट आज अपने दम पर करोड़ों की मालकिन बन गई हैं. अनुसार आलिया करीब 517 करोड़ की मालकिन हैं.
दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ क्या है?
दीपिका पादुकोण बेटी के जन्म के बाद से एक्टिंग से दूर हैं. रिपोर्ट की मानें तो दीपिका की नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपए की है.
कितने करोड़ की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय?
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अपने काम के जरिए उन्होंने करोड़ों की कमाई की. उनका नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 862 करोड़ रुपए है.