दुमका
11 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में गर साल की तरह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, दुमका जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दूसरे दिन शनिवार को लगभग 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को संध्या करीब चार बजे तक पंक्तिबद्ध रूट लाइन से 38627, शीघ्र दर्शनम की सुविधा प्राप्त 1490 एवं जलार्पण काउंटर से 1248 श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया। समिति ने बताया कि आज शीघ्र दर्शनम से चार लाख 47 हजार, दान पेटी से 2 लाख 36 हजार 610 रुपये, अन्य स्रोत से 7014 एवं गोलक से 59,740 रुपया और 115 ग्राम चांदी प्राप्त हुआ।