बिलासपुर (mediasaheb.com) SECL मुख्यालय बिलासपुर के उत्पादन विभाग में जूनियर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत श्रीमती मोमिता पॉलका असामयिक दुखद निधन हो गया ।
दिनांक 01-07-2019 को सायं 4.45 बजे एसईसीएल प्रशासनिक भवन के आगन्तुक कक्ष में महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शोक-सभा का आयोजन कर मृतात्मा को श्रद्धांजली दी गयी ।
शोक सभा में एसईसीएल परिवार की ओर से जारी शोक-संदेश का पठन राजेश कुमार शर्मा वरि0 वैय0 सहा0 (राभा) ने किया । शोक-सभा में उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस सदमे को सहने हेतु शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।