बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमा देवी ने शुक्रवार को अबू धाबी के ले रॉयल मेरिडियन होटल में आयोजित अनलीशिंग हर पॉवर एक्सेलरेटिंग चेंज कार्यक्रम में बतौर वक्ता शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'विदेश की धरती पर अपनी काबिलियत से देश का गौरव बढ़ाने वाले भारतीयों को हम नमन करते हैं।'
यह कार्यक्रम इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना था। रूमा देवी ने इस मंच पर महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और पारंपरिक हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान दिलाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपनी मेहनत और हुनर के बल पर न केवल अपनी पहचान बना रही हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सशक्त कर रही हैं।
वाणी उत्सव पोस्टर का विमोचन
इस कार्यक्रम के दौरान वाणी उत्सव के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। यह उत्सव 29 और 30 मार्च 2025 को बाड़मेर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राजस्थान की विलुप्त होती वाणी गायन परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है। रूमा देवी ने कहा कि यह उत्सव लोकसंस्कृति के संरक्षण और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विजेता कलाकारों को लाखों रुपये के पुरस्कार और वीणा वाद्य यंत्र भेंट किए जाएंगे।
23 मार्च को दुबई में वरनी अवार्ड समारोह
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आईं महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और नेटवर्किंग का लाभ उठाया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रूमा देवी के प्रयासों की सराहना की और उनके महिला सशक्तिकरण के कार्यों की तारीफ की। गौरतलब है कि रूमा देवी आगामी 23 मार्च को दुबई में आयोजित वरनी अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होने से भारतीय संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी।