सिडनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का सिडनी के मैदान पर वही अंदाज नजर आया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की अपने बल्ले से जमकर ठुकाई की और अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने उन सभी आलोचकों के मुंह भी बंद कर दिए हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनके वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर सवाल उठा रहे थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित का यह शतक मुख्य कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजीत अगरकर को करारा जवाब है. उन्होंने 105 गेंदों का सामना करने के बाद अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने इस दौरान 11 चौके और दो छक्के भी लगाए.
टूटा ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी का सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने शतक जमाकर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने कंगारू धरती पर बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में 6वां शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली और कुमार संगकारा 5-5 शतकों के साथ अब पीछे छूट गए हैं. यह रिकॉर्ड खास इसलिए भी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी पिचों पर रन बनाना विदेशी बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती रहा है. हिटमैन ने एक बार फिर साबित किया कि बड़े मैचों में उनसे बेहतर कोई नहीं.
रोहित ने की सचिन की बराबरी
सिडनी वनडे में शानदार शतक ठोकते ही रोहित शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 9वां वनडे शतक जमाकर महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. दोनों दिग्गजों के नाम अब कंगारुओं के खिलाफ 9-9 शतक दर्ज हैं. इस लिस्ट में शीर्ष पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं. रोहित ने यह कमाल 40 पारियों में किया है, जबकि सचिन ने 70 पारियों में. हिटमैन का यह रिकॉर्ड बताता है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी वे लगातार धमाल मचा सकते हैं.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.4 ओवरों में 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया. यहां से एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. कैरी 24 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने.
वॉशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू रेनशॉ के रूप में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता दिलाई. रेनशॉ ने दो चौके की मदद से 58 गेंदों पर 55 रन बनाए. मिचेल ओवेन (1 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया. मिचेल स्टार्क भी 2 रन बनाकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) का विकेट झटका. वहीं हर्षित राणा ने आखिरी दोनों विकेट चटकाए. हर्षित ने इस मुकाबले में कुल 4 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो सफलताएं हासिल कीं. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
रोहित को थामना नहीं आसान
पर्थ वनडे में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा के बल्ले से एडिलेड के मैदान पर अर्धशतक जरूर आया, लेकिन इसके साथ में कई सवाल भी खड़े हुए. कहा गया कि हिटमैन ने शुरुआत में बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी की. जिसके चलते टीम इंडिया पावरप्ले के सही फायदा नहीं उठा पाई. यही वजह थी कि टीम इंडिया मैच में बड़ा लक्ष्य सेट नहीं कर पाई. हिटमैन ने सिडनी की पिच पर धुआंधार बल्लेबाजी कर शतक जड़ा और सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया.
रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियर में 50वां शतक
रोहित ने आज वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. यह उनका 33वां वनडे शतक है. वो टेस्ट में 12 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 शतक जड़ चुके हैं. रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे की शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे. हिटमैन ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया, लेकिन जैसे ही मौका मिला वो बड़ा शॉर्ट लगाने से भी नहीं चूके. रोहित की पारी के दौरान ऐसा वक्त कभी नहीं आया, जब उन्होंने बहुत ज्यादा गेंद बर्बाद की हों.


