नई दिल्ली
भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर अवधि) में 5.73 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो कि पूरे वर्ष के लिए बजट में निर्धारित लक्ष्य का 36.5 प्रतिशत है। यह जानकारी शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा में दी गई। आंकड़ों के मुताबिक, राजकोषीय घाटा फिलहाल नियंत्रण में है और इससे अर्थव्यवस्था के लिए स्थिर वृद्धि का रास्ता तैयार होता है। अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल प्राप्तियां 17.30 लाख करोड़ रुपए रही हैं, जबकि कुल व्यय 23.03 लाख करोड़ रुपए रहा। यह 2025-26 के बजट में निर्धारित लक्ष्य का क्रमशः 49.5 प्रतिशत और 45.5 प्रतिशत था।
राजस्व प्राप्तियां 16.95 लाख करोड़ रुपए रही हैं, जिनमें से कर राजस्व 12.29 लाख करोड़ रुपए और गैर-कर राजस्व 4.66 लाख करोड़ रुपए रहा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपए का लाभांश स्वीकृत किए जाने से गैर-कर राजस्व में वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के ट्रांसफर 2.11 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इससे केंद्र सरकार को अपने राजकोषीय घाटे को और कम करने में मदद मिलेगी।
कुल सरकारी खर्च अप्रैल-सितंबर अवधि में 23 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 21.1 लाख करोड़ रुपए था।
यह राजमार्गों, बंदरगाहों और रेलवे क्षेत्रों में बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर सरकार के बढ़ते खर्च को दर्शाता है, जो भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और अमेरिकी टैरिफ उथल-पुथल से उत्पन्न बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच देश में आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.9 प्रतिशत रखा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 5.6 प्रतिशत था। घटता राजकोषीय घाटा अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। इससे सरकार की उधारी में कमी आती है, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में कॉर्पोरेट और उपभोक्ताओं को ऋण देने के लिए अधिक धनराशि बचती है, जिससे आर्थिक विकास में तेजी आती है।
Thursday, January 29
Breaking News
- जज पद पर प्रमोशन के लिए 7 साल का अनुभव जरूरी, आरक्षण के नियम भी बदले
- स्कूल के छोटे से सॉल्वर ने CM यादव की टीचर सेन के साथ की कहानी सुनाई
- अजित पवार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ, दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि
- एमपी में ओला-बारिश के बाद सर्दी बढ़ी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, भोपाल-ग्वालियर समेत 20+ जिलों में घना कोहरा
- शिक्षक पात्रता परीक्षा में जैकेट और ब्लेजर प्रतिबंध, 26,171 अभ्यर्थी हो रहे शामिल
- चंडीगढ़ में मेयर के लिए आज होगी वोटिंग, बीजेपी-आप के बीच टक्कर
- कोरबा में 2 लाख का केबल चोरी, कबाड़ी समेत 6 गिरफ्तार
- फरवरी की शुरुआत में मौसम का तांडव, दिल्ली-NCR समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में 4 दिन भारी, IMD अलर्ट
- भारत की इकोनॉमी का हाल आज सामने, इकोनॉमिक सर्वे में खुलेंगे बड़े संकेत — जानें लाइव कहां देखें
- GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह का इस्तीफा या अफवाह? शासन को अब तक नहीं मिला त्यागपत्र


