Ray-Ban Meta Glasses को भारत में लॉन्च किया गया है। ये स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन है। इसमें 12-मेगापिक्सल कैमरा ओपन-ईयर स्पीकर्स और मेटा AI फीचर दिया गया है। ये स्मार्ट ग्लास म्यूजिक फोटो वीडियो और रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर करता है। क्वालकॉम प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज के साथ ये हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देता है। आइए इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।Ray-Ban Meta Glasses को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। EssilorLuxottica के साथ मिलकर डेवलप किया गया, ये स्मार्ट ग्लास 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन के साथ आता है। ये यूजर्स को फोटो/वीडियो कैप्चर करने, म्यूजिक सुनने और बातचीत करने की सुविधा देता है। मेटा AI इंटीग्रेशन के साथ, यूजर्स हैंड्स-फ्री म्यूजिक रिकग्निशन, लाइव ट्रांसलेशन और वॉयस-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स से आसपास की जानकारी ले सकते हैं।
रे-बैन मेटा ग्लासेस की भारत में कीमत
रे-बैन मेटा ग्लासेस की भारत में कीमत Skyler और Wayfarer डिजाइन्स के लिए Shiny Black कलर ऑप्शन में 29,900 रुपये से शुरू होती है। Wayfarer Matte Black ऑप्शन की कीमत 32,100 रुपये है। वहीं, Skyler Chalk Grey और Wayfarer Matte Black डिजाइन्स की कीमत 35,700 रुपये है। ये स्मार्ट ग्लासेस आज प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और 19 मई से Ray-Ban.com और मेजर ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स से इसकी बिक्री की जाएगी।
खबर को पूरा पढ़ने और फीचर्स के लिए लॉगिन करें