इस्लामाबाद
पाकिस्तान में जून के अंत से भारी मानसूनी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और बारिश से हुई अन्य घटनाओं में कम से कम 221 लोगों की मौत और 592 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है। ताजा स्थिति रिपोर्ट में, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा कि हताहतों की संख्या 26 जून से 21 जुलाई के बीच दर्ज की गई, जिसमें पिछले 24 घंटों में पांच नई मौतें और 10 घायल होने की सूचना है।
पूर्वी पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां 135 लोगों की मौत हुई और 470 घायल हुए। उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में 46 लोगों की जान चली गई और 69 अन्य घायल हुए।
दक्षिणी सिंध प्रांत में 22 लोगों की मौत और 40 घायल होने की सूचना है, जबकि दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में 16 लोगों की मौत और चार घायल होने की सूचना है। एनडीएमए ने पुष्टि की है कि इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में एक बच्चा घायल हुआ है। अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है। वे लगातार हो रही बारिश के बीच राहत अभियान चलाने और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए प्रांतीय सरकारों के साथ समन्वय कर रहे हैं।
क्योंकि पाकिस्तान में लगातार मानसून का प्रकोप जारी है, इसलिए अधिकारियों ने कई अलर्ट जारी किए हैं। इनमें मध्यम से भारी बारिश, नदियों का जलस्तर बढ़ने और संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
पाकिस्तान के एनडीएमए और पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने निवासियों से सतर्क रहने और निचले व जलमग्न इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया है। बता दें कि अरब सागर से आ रही नमी से तीव्र मानसूनी गतिविधि पूरे पंजाब में सक्रिय बनी हुई है, जहां लाहौर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आर्द्रता के स्तर को बढ़ा दिया है।
Wednesday, July 23
Breaking News
- 23 बुधवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
- करुणाधाम आश्रम में वन्देराष्ट्रमातरम् प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
- कांग्रेस को आयकर में झटका: 199 करोड़ रुपये पर चुकाना होगा टैक्स, अपील खारिज
- ED की बड़ी कार्रवाई: यूनिवर्सिटी चांसलर की 20.28 करोड़ की संपत्ति कुर्क, सामने आई धन कुबेर की सच्चाई
- सुधीर सिंह ने ली पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ
- समस्याएं तो सब गिनाते हैं, समाधान कोई नहीं देता: मोहन भागवत
- 31 जुलाई आखिरी मौका: खरीफ फसलों का बीमा नहीं कराया तो होगा भारी नुकसान
- योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें ग्राम भ्रमण एवं रात्रि विश्राम : मंत्री डॉ. शाह
- स्मृति मंधाना बनीं रन मशीन की महारानी, दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में जबरदस्त छलांग
- छिंदवाड़ा में साध्वी रीना रघुवंशी गिरफ्तार, राम मंदिर चंदे में 90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप