मेलबर्न
मेलबर्न पार्क के नीले कोर्ट पर टेनिस लेजेंड नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र उनके लिए महज एक संख्या है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के तीसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड के बोटिक वैन डी जैंडशुल्प को सीधे सेटों में हराकर जोकोविच ने अपने करियर की 400वीं ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की।
जोकोविच ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उन्होंने महान रोजर फेडरर के सर्वकालिक रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है। जोकोविच अब ग्रैंड स्लैम इतिहास में 400 जीत का आंकड़ा छूने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर (369 जीत) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब वे उनसे 31 जीत आगे निकल चुके हैं। 38 वर्षीय जोकोविच के लिए यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड्स की झड़ी लेकर आया है। इसी हफ्ते उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी 100वीं जीत भी पूरी की।
जोकोविच ने दमदार प्रदर्शन कर हासिल की जीत
तीसरे दौर के मुकाबले में जोकोविच ने वैन डी जैंडशुल्प को 6-3, 6-4, 7-6(4) से मात दी। हालांकि तीसरे सेट में डच खिलाड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन जोकोविच ने टाई-ब्रेकर में अपने अनुभव का परिचय देते हुए जीत सुनिश्चित की। टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में जोकोविच की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है।
जीत के बाद कही दिल जीतने वाली बात
कार्लोस अल्कराज और यानिक सिनर जैसे युवा खिलाड़ियों के उभार के बीच जोकोविच की निरंतरता खेल विशेषज्ञों को हैरान कर रही है। अपनी लंबी उम्र और फिटनेस पर बात करते हुए जोकोविच ने कहा कि जब मैं शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा होता हूं तो मुझे विश्वास होता है कि मैं दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को हरा सकता हूं।


