पटना
बिहार चुनाव की घोषणा से पहले जेडीयू खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री लेने को लेकर संजय झा ने बड़ा बयान दिया है. बिहार की सियासत में लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. संजय झा ने डिजिटल न्यूज़ चैनल ‘बिहार तक’ के साथ बातचीत में कहा कि जब तक नीतीश कुमार सक्रिय राजनीति में हैं तब तक निशांत पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे.
पिछले कुछ महीनों से बिहार की राजनीति में यह चर्चा जोरों पर थी कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में ला सकते हैं. खासकर मार्च 2025 में होली समारोह के दौरान निशांत की जेडीयू नेताओं के साथ मुलाकात और फोटो सेशन ने इन कयासों को हवा दी थी. पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत के स्वागत में लगे पोस्टरों ने भी इन अटकलों को बल दिया. हालांकि, संजय झा ने स्पष्ट किया कि निशांत की फिलहाल राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है.
संजय झा ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अभी राजनीति में नहीं आएंगे. यह स्पष्ट है और इस पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा परिवारवाद की राजनीति का विरोध किया है और उनकी प्राथमिकता बिहार के विकास और जनता की भलाई है. झा ने उन नेताओं को भी नसीहत दी है जो निशांत को लेकर अटकलें लगा रहे हैं, कि वे ऐसी चर्चाओं से बचें.