पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वैशाली, पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के क्रम में वैशाली जिले के राघोपुर दियारा, पटना जिले के काला दियारा, रूपस महाजी, रामनगर, कसहा दियारा तथा मोकामा, बाढ़ एवं फतुहा के टाल क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।
उन्होंने निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, इसकी लगातार निगरानी करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी से परिस्थितियों पर पूरी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें। आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार जायजा करते रहने के निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एसओपी के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध कराने और राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनका अक्षरशः अनुपालन हो। उन्होंने कहा कि नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स, फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि तथा आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अधिक वर्षापात के कारण गंगा नदी के किनारे के 10 जिले भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर एवं कटिहार विशेष रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से इन 10 जिलों के 54 प्रखंडों की 348 पंचायतों की 25 लाख आबादी प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ की सात टीमें और एसडीआरएफ की 9 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। 60 मोटर बोट और 1233 नाव लगातार कार्यरत हैं।
Thursday, January 29
Breaking News
- UGC नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ऐसे फैसलों से समाज बंटेगा, रोक लगाकर कही 5 बड़ी बातें
- सुमन घोष ने नए प्रोजेक्ट ‘फैमिलीवाला’ की शूटिंग शुरू की
- सिर्फ संवेदना नहीं, सच बताइए– अजित पवार की मौत पर संजय राउत का तीखा हमला
- राजनीतिक हलचल तेज: क्या राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया राज्यसभा के रास्ते दिल्ली जाएंगे?
- झारखंड में फिल्म शोले जैसा प्यार वाला सीन, टावर पर चढ़कर बोला- कूदकर मर जाऊंगा
- बड़ा प्रशासनिक कदम: उप निबंधक कार्यालयों में पुराने रजिस्टर्ड दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन 6 महीने में पूरा
- रवि शास्त्री का बड़ा बयान: भारत के ऑल टाइम टॉप-5 क्रिकेटर चुने, लिस्ट से बाहर रहे रोहित शर्मा
- शहरी सुविधाओं के लिए विकास शुल्क प्रणाली में संशोधन
- राहुल गांधी को शशि थरूर का ‘थैंक्यू’ मैसेज! क्या एक मुलाकात ने खत्म कर दी अंदरूनी नाराज़गी?
- यूपी बजट की तारीख तय: 11 फरवरी को पेश होगा बजट, 9 फरवरी से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र


