नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी New India के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
रक्षा राज्यमंत्री नाइक रविवार को यहां लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह-2019 के अवसर पर स्कूली बच्चों और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागी स्कूल और एनसीसी समूह के यूनिट-इन-चार्ज और सभी प्रतिभागी बच्चों और कैडेटों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस मौके पर 700 एनसीसी कैट्स के साथ 41 सरकारी स्कूलों के 3,500 बच्चे मौजूद थे। यह बच्चे 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे और ‘नया भारत’ प्रदर्शित करेंगे।
श्रीपाद नाइक ने छात्रों को उन सद्गुणों को भी आत्मसात करने की सलाह दी जो प्रधानमंत्री अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान साझा करेंगे। रक्षा राज्यमंत्री ने समारोह में भाग लेने के लिए चुनौतीपूर्ण मौसम के बीच पिछले कई दिनों से कठिन तैयारी कर रहे बच्चों की सराहना की। (हि.स.)