उज्जैन में 121 स्थलों पर हुआ 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन
‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में हुआ दर्ज
उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि नवरात्र आस्था और परंपरा के उत्सव के साथ नारी शक्ति के सम्मान एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण है। उज्जैन में रविवार को 121 स्थानों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया, जो एक रिकॉर्ड है। इसे ‘गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है। उज्जैन की पावन धरा पर अर्जित हुई यह उपलब्धि भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कन्या पूजन का आयोजन लोकमान्य तिलक समिति द्वारा किया गया। समिति के संयोजक विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता में नागरिकों का अहम योगदान है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव, संजय अग्रवाल, राजेंद्र भारती, शांतिलाल जैन, दिनेश जाटवा उपस्थित रहे।