जयपुर
राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ने एक बार फिर से वापसी की है। मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार को चित्तौड़गढ़, राजसमंद,सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश की स्थिति की बात करें तो शनिवार दोपहर बाद चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में घने बादल जाए और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग का मनना है कि अगले 4 दिनों तक बारिश का दौर और जारी रह सकता है।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ी सादड़ी में 74 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं निम्बाहेड़ा में 60 मिमी, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 19, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 17, उदयपुर के वल्लभनगर में 45, खेरवाड़ा में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क हो सकता है, यानी बारिश की गतिविधियां थम सकती हैं।
प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो सर्वाधिक तापमान पिलानी में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर में 35.5 डिग्री, अजमेर में 34.7, भीलवाड़ा में 31.2, अलवर में 35.5, जयपुर में 33.9, कोटा में 30.3, चित्तौड़गढ़ में 32.3, बाड़मेर में 36.4, जैसलमेर में 37.2, जोधपुर में 34.9, चूरू में 39.1, पाली में 32.1, और जालोर में 34.1 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।