मुंबई
महाराष्ट्र सरकार में मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि मंत्री पद की शपथ ली है। मुझे कौन सा विभाग मिलेगा, इसके बारे में मैं कैसे कह सकता हूं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तय करेंगे कि मुझे कौन सा विभाग मिलेगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री की ओर से मुझे जो भी विभाग कार्य करने के लिए दिया जाएगा, मुझे वह स्वीकार होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए मैं बीते 25 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। पूर्व में मैंने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर कई रैलियां की। मुझे खुशी इस बात की है कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना के लिए स्वीकृति दे दी है।
देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के बाद भुजबल ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रफुल्ल पटेल का भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों, समता परिषद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे प्यार और स्नेह दिया है।"
भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग मिलने की उम्मीद है, उन्होंने इससे पहले इस विभाग की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे और फिर एकनाथ शिंदे (2019-24) के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में संभाली थी।
बता दें कि 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, लेकिन भुजबल को मंत्री पद नहीं दिया था। इससे आहत भुजबल ने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की थी और कहा था कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के ओबीसी मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बावजूद उनके बारे में विचार नहीं किया गया।
Wednesday, December 24
Breaking News
- नमो भारत ट्रेन में लड़के-लड़की पर FIR, जानिए कितनी हो सकती है सजा
- नागौर किसान सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान का संदेश: आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं किसान
- लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत, तुर्की से लौटते वक्त हादसा
- EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक भोपाल में, 23 दिसंबर को संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक
- ‘मृतक वोटर’ सबसे ज्यादा जबलपुर में, भोपाल-इंदौर में नामों की कटाई अधिक, 8.65 लाख को नोटिस
- ISRO का ‘बाहुबली’ LVM3 रॉकेट, ब्लूबर्ड ब्लॉक-3 सैटेलाइट का सफल लॉन्च
- 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी, एक रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
- धुरंधर की सक्सेस के बाद अक्षय खन्ना ने बढ़ाई फीस, क्या विवाद के बाद छोड़ा दृश्यम 3?
- आवामी लीग से बैन हटाओ’ पर अमेरिका ने युनुस को दिया झटका, बांग्लादेश में हसीना की वापसी का रास्ता तैयार?
- बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम नहीं हो सकेगा विराट कोहली की वापसी का गवाह, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बदला वेन्यू


