रांची
झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया है। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सैलरी अकाउंट वाले राज्य कर्मियों को एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवरेज मिलेगा। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा और कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी मिलेगा। इन सुविधाओं के लिए कर्मियों को किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य सरकार के वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी. और एसबीआई के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने इससे संबंधित एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी और भारतीय स्टेट बैंक के झारखंड-बिहार के मुख्य महाप्रबंधक के.बी. बंगाराजू भी समारोह में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्हें आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में सरकारी कर्मियों की अहम भूमिका होती है। राज्य कैसे आगे बढ़े, इसके लिए नीति निर्धारण से लेकर कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का माध्यम सरकारी कर्मचारी बनते हैं। ऐसे में सरकारी कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ, उन्हें कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण दिया जा रहा है।
उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से राज्य हित में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन की अपील की। के.बी. बंगाराजू ने इस मौके पर कहा कि एसबीआई का उद्देश्य बैंकिंग के साथ-साथ देश और राज्य के विकास में सहभागिता भी है। बैंक अपने खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करनेकेलिए प्रतिबद्ध है।
झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया
Previous Articleसरदार वल्लभ भाई पटेल की जो चेतावनी पत्र के रूप में तब शुरू हुई थी, वह अब एक बड़े घोटाले में बदल गई
Next Article आज शुक्रवार18 अप्रैल 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल