मुंबई
भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार के करीब सभी सूचकांकों में तेजी थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 309 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,044 और निफ्टी 108 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,437 पर था। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 371 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,345 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 169.95 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,349 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक, सुंदर केवट ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले थे। दिन के दौरान निफ्टी ने 23,273 का लो बनाया और कारोबार के अंतिम घंटे बाजार में तेजी देखी और निफ्टी 23,400 के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए और वहीं, ऑटो एवं फार्मा सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी शेयरों में से 2,638 हरे निशान में, 1,308 लाल निशान में और 132 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
एलकेपी सिक्योरिटी में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे ने कहा कि सत्र की शुरुआत में कमजोरी के बाद निफ्टी में खरीदारी देखने को मिली और 100 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी के लिए 23,300 अब एक मजबूत सपोर्ट है और 23,650 एक रुकावट का स्तर है।
Thursday, January 29
Breaking News
- टीम ऐलान के बाद नया ड्रामा! पाकिस्तान ने T20 WC के लिए टिकट भी कराया कन्फर्म
- पूर्व CM दिग्विजय ने UGC विवाद पर सफाई दी: कहा—झूठे मामलों की सजा हटाना UGC का फैसला, दुष्प्रचार हो रहा
- 14 करोड़ से ज्यादा लोगों के पासवर्ड लीक, जानें क्या आपका Gmail भी खतरे में है और कैसे तुरंत चेक करें
- HC ने MLA रेप केस में कहा: अविवाहित पुरुष के कई यौन संबंध कानूनी दृष्टि से अपराध नहीं
- भारत-पाक की तरह टेनिस में भी दिखा तनाव, मैच के बाद नहीं हुआ हैंडशेक, वजह जानें
- राजस्थान विधानसभा के 10 विधेयक राज्यपाल ने लौटाए, ऑनर किलिंग जैसे विधेयकों पर फंसा पेंच
- 40 T20I में सिर्फ 4 बार ऑलआउट भारत, दुनिया को दिखा रही टीम इंडिया की नई बैटिंग ताकत
- राजस्थान में किन्नर समाज ने दिया अल्टीमेटम, न्याय नहीं मिला तो सड़कों पर होगा हंगामा
- धनबाद में मेयर और 55 वार्ड पार्षद पदों की नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- खड़े ट्रेलर में घुसी स्लीपर बस, मां-बेटे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत


