मुंबई
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक की मामूली गिरावट के साथ 82,391.72 और निफ्टी एक अंक की बढ़त के साथ 25,104.25 पर था। कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में खरीदारी देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.67 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, एनर्जी और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में थे।
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, आईटीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व,आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे।
लार्जकैप की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप भी करीब सपाट बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 6.45 अंक बढ़कर 56,681.40 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 26 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 18,899.80 पर था।
एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि निफ्टी डेली टाइमफ्रेम पर अपने पिछले कंसोलिडेशन जोन से ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में फिलहाल सकारात्मक भावना बनी रहने की संभावना है, जब तक इंडेक्स 24,850 के प्रमुख समर्थन स्तर से ऊपर बना रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि तेजी की स्थिति में निफ्टी छोटी अवधि में 25,350 के स्तर तक जा सकता है और अगर यह इस स्तर को तोड़ता तो आगे रैली देखने को मिल सकती है। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9.17 बजे, सेंसेक्स 28.49 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 82,473.70 पर था, और निफ्टी 21.15 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 25,124.35 पर था।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और सोमवार को 1,992 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 15वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 3,503 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Friday, September 26
Breaking News
- 62 साल की सेवा के बाद MIG-21 की विदाई, ग्वालियर एयरबेस बना गौरवशाली गवाह
- इंदौर में शूर्पणखा के पुतले पर सोनम रघुवंशी का चेहरा, बवाल के बाद बढ़ा विवाद
- गरबा में एंट्री से पहले गौमूत्र छिड़काव और गंगाजल आचमन: भोपाल में गैर-हिंदुओं के लिए नई शर्तें
- MP के 200 नर्सिंग कॉलेजों को जल्द मिलेगी मान्यता, 20 हजार से ज्यादा छात्रों को राहत
- कोरबा में पेट्रोल डालकर कार और बाइक में लगाई आग
- एमपी में फिर लौटेगा बारिश का दौर: इंदौर-उज्जैन संभाग में 28-29 सितंबर को हल्की बौछारें
- दिवाली से पहले भोपाल को मिलेगी मेट्रो की सौगात, 90 km/h की स्पीड से दौड़ी ट्रेन
- 160 नए चिकित्सकों और मेडिकल शिक्षकों को CM हेमंत ने सौंपे नियुक्ति पत्र
- पचमढ़ी में कांग्रेस की क्लास: राहुल गांधी देंगे जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग, खरगे भी होंगे शामिल
- RSS से जुड़ी रामशंकर कठेरिया, सपा के गढ़ में BJP की बड़ी रणनीति: दलित नेता को यूपी अध्यक्ष बनाएगी पार्टी