श्रीनगर (mediasaheb.com) | भारत ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के आयोजन पर देश के आंतरिक मामलों में अवांछित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तृतीय जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “ पाकिस्तान कौन है। जम्मू-कश्मीर हमारी जमीन है और हम यहां जो कुछ भी कर रहे हैं , अपनी जमीन पर और लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं।”एक संवाददाता के यह कहे जाने पर कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने श्रीनगर में चल रही G-20 टूरिज्म वकिंग ग्रुप की बैठक को लक्षित करते हुए यूट्यूब पर बयान जारी किया है , केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया , “ वे (पाकिस्तान) कौन हैं और वे भारत के आंतरिक मामलों में शामिल होने की बात कह रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछले 75 वर्षों से जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और इसके लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।”
उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान से आग्रह करता हूं कि वह अपने यहां ध्यान दें और अपने लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करें। उन्हें रोजगार और भोजन मुहैया कराएं, जो आप उन्हें मुहैया कराने में सक्षम नहीं हैं।” उन्होंने जोर दिया कि कि वे (पाकिस्तान) भारत में उंगलियां क्यों उठा रहे हैं। उन्हें भारत के खिलाफ कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने भीतर की समस्याओं से जूझ रहा है और वहां लोग खाने और रोजगार के लिए मर रहे हैं। उनके पास न चावल है और न गैस। उन्हें चाहिए कि वे अपनी समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं दें।उन्होंने कहा , “ जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैं और हम उनके लिए सब कुछ कर रहे हैं। यहां के लोगों को जो कुछ भी चाहिए, वह हमारी सरकार का कर्तव्य है कि वह उन्हें सब कुछ प्रदान करे और पाकिस्तान जो कह रहा है, उसे कोई महत्व देने की आवश्यकता नहीं है।” श्री रेड्डी ने कहा, “पाकिस्तान खत्म हो गया है और हमें उनके बारे में सोचने की जरुरत नहीं है। हम जम्मू-कश्मीर के बारे में सोचेंगे और यहां के लोगों को जो कुछ भी चाहिए हम उन्हें प्रदान करेंगे, यह हमारा कर्तव्य है।” जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही है। अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच सोमवार को श्रीनगर में हाई प्रोफाइल तृतीय जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हुई।(वार्ता)
Thursday, September 19
Breaking News
- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनदर्शन में बढ़ी सुविधाएं
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
- शरणागति के संत ‘गोस्वामी तुलसीदास’
- मित्रता कठिन समय के लिए एक भरोसा है
- 20 सितंबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर होगी ‘इश्क इन द एयर’ की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग
- जनजाति संस्कृति एवं कला को संरक्षित रखने कलाकारों का योगदान महत्वपूर्ण:राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु
- कलिंगा विश्वविद्यालय में “आपदा प्रबंधन” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न
- भुने चने : रामबाण उपाय
- नये आपराधिक कानूनों के तहत साढे पांच लाख से अधिक प्राथमिकी दर्ज
- कोलकाता में डॉक्टरों ने जारी रखी हड़ताल