पूर्णिया
पूर्णिया में एक सनकी भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे उच्च केंद्र रेफर कर दिया। घायल युवक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार की देर रात शहर के सुदिन चौक टीओपी क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ला स्थित एक स्कूल के पास हुई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल की पहचान मधेपुरा के कुमारखंड निवासी राधेश्याम पोद्दार के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार लाइन बाजार में एक पैथोलॉजी में काम करता है और वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा है। तीनों भाई शक्तिनगर स्थित एक लॉज में रहते हैं। चाकू से घायल करने वाले भाई प्रह्लाद कुमार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर सुदिन चौक टीओपी पुलिस के हवाले कर दिया। घायल के छोटे भाई ने बताया कि प्रह्लाद सहित तीनों भाई पूर्णिया के एक ही लॉज में रहकर पढ़ाई करते हैं। उसने कहा कि प्रह्लाद को लगता था कि उसका बड़ा भाई सुनील कुमार उसके बारे में हमेशा गलत सोचता है, जिससे वह नाराज चल रहा था।
स्थानीय लोगों पर भी प्रह्लाद ने किया हमला
रात के समय सुनील साइकिल चला रहा था और छोटा भाई पीछे बैठा हुआ था। इसी दौरान प्रहलाद ने धारदार चाकू निकालकर सुनील पर करीब 10 से 12 वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं स्थानीय लोग सुनील को बचाने आए तो प्रह्लाद ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुनील को बचाकर इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। वहीं, छोटे भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।