पाकिस्तान
खैबर पख्तूनख्वा में मानसूनी बारिश कहर बन कर बरसी है। महज 48 घंटे में अचानक आई बाढ़ में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मरने वालों की संख्या 307 है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा में मरने वालों की संख्या 307 हो गई। इसमें गिलगित-बाल्टिस्तान में करीब 12 और पीओके में 9 लोगों की जान चली गई है।
खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को हुई भारी बारिश विनाशकारी रही। कई जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में एक ही दिन में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में प्रांतीय सरकारी हेलीकॉप्टर के पांच चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के दौरान मोहमंद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डॉन (पाकिस्तानी मीडिया) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 48 घंटों में 184 लोगों की जान गई है और बुनेर सबसे प्रभावित जिला रहा। शांगला में 36, मनसेहरा में 23, स्वात में 22, बाजौर में 21, बट्टाग्राम में 15, निचले दीर में पांच और एबटाबाद में एक बच्चे के डूबने की खबर है। बाढ़ के कारण 11 घर नष्ट हुए हैं जबकि 63 क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्वात और शांगला में सरकारी स्कूल प्रभावित हुए हैं।
बुनेर के डीसी काशिफ कयूम खान ने भी डॉन से बातचीत में कहा कि चगरजई तहसील में 30 लोग लापता हैं, जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। बचाव दल का तलाशी अभियान जारी है।
खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बुनेर, बाजौर, स्वात, शांगला, मनसेहरा और बट्टाग्राम जैसे गंभीर रूप से प्रभावित पर्वतीय जिलों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है।
पाकिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के मुताबिक लगभग 2,000 बचावकर्मी मलबे से शव निकालने और नौ प्रभावित जिलों में राहत अभियान चलाने में लगे हुए हैं। भारी बारिश, कई इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बह जाने की वजह से सहायता पहुंचाने में, खासकर भारी मशीनरी और एम्बुलेंस पहुंचाने में मुश्किल हो रही है।
Saturday, August 16
Breaking News
- मेरठ में डीजे विवाद: बेटी की बर्थडे पार्टी पर पिता की हत्या, पड़ोसी ने डंडे से मारा
- PCC चीफ बैज का बड़ा हमला: कमिश्नर प्रणाली बेकार, गृह मंत्री बदलने की दी सलाह
- फालतू कॉल्स से परेशान? ये फोन सेटिंग बन सकती है आपकी राहत!
- मंत्री सारंग केंद्रीय जेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
- स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अमेरिकी टैरिफ से तमिलनाडु पर असर को लेकर जताई चिंता
- डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान: बस्तर नक्सलवाद से विकास की राह पर
- घर-घर गोकुल, घर-घर गोपाल, जहां-जहां श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थलों को विकसित कर रहे हैं तीर्थ के रूप में : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- कैलाश विजयवर्गीय का बयान: 15 अगस्त की कटी-फटी आजादी, जल्द इस्लामाबाद पर तिरंगा
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमझेरा के अमका-झमका मंदिर में की पूजा-अर्चना
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कु. मुस्कान को तिरंगा फहराने का नया कीर्तिमान स्थापित करने पर दी बधाई