मुजफ्फरपुर
लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सशक्त और सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। शनिवार को जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत कुल 13 मोबाइल प्रचार वाहनों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
EVM और VVPAT से मिलेगी हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग
इन मोबाइल प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मतदाताओं को EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और VVPAT (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा। मतदाता न केवल मशीनों को देखेंगे बल्कि इनके संचालन की व्यावहारिक ट्रेनिंग भी ले सकेंगे। प्रत्येक वाहन पर इसके लिए मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है, जो मतदाताओं को मशीन की तकनीक और प्रक्रिया विस्तार से समझाएंगे।
20 दिनों तक चलेगा अभियान
इन वाहनों को विधानसभावार निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार भेजा गया है। आने वाले 20 दिनों तक ये वाहन अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करेंगे और मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेंगे। वाहनों पर आकर्षक बैनर और स्टैंडी भी लगाए गए हैं ताकि दृश्यात्मक रूप से अभियान अधिक प्रभावी बन सके।
लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता की भूमिका
डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ही सबसे बड़ा आधार है। प्रत्येक मतदाता न केवल मतदान केंद्र तक पहुंचे बल्कि मतदान मशीनों की पारदर्शी कार्यप्रणाली को भी समझे, इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि EVM और VVPAT पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। इनकी तकनीक को समझने के बाद मतदाता मतदान के दिन पूरी तरह आत्मविश्वास और निर्भीकता से मतदान कर सकेंगे।