नई दिल्ली
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए ब्लास्ट की घटना में जांच तेज हो गई है। जांच के क्रम में पुलिस अब एक लाल रंग की गाड़ी की तलाश में है। जानकारी के अनुसार, यह कार उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिस लाल रंग की गाड़ी की तलाश की जा रही है, वह उमर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। यही उमर वह शख्स है, जिस पर ब्लास्ट से जुड़ी आई20 कार चलाने का शक जताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कई सीसीटीवी फुटेज में उमर को आई20 कार चलाते हुए देखा गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि उमर की कार दिल्ली के ही एक पते पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की टीमें अब उस गाड़ी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और दिल्ली पुलिस की पांच टीमें लाल रंग की कार की तलाश में जुटी हुई हैं।
दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को इस कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। इसी तरह, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट भेजा गया है।
इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट की जांच के लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया था। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 10 सदस्यीय विशेष टीम का नेतृत्व एनआईए के एडीजी विजय सखारे करेंगे और इसमें एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में यह धमाका हुआ था। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। उन्हें संदेह है कि कार विस्फोट ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आत्मघाती हमला हो सकता है।
जांच एजेंसियां सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रख रही हैं और दिल्ली भर के कई स्थानों से मोबाइल फोन डंप डेटा एकत्र कर रही हैं। साथ ही, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Thursday, November 13
Breaking News
- आज का राशिफल 13 नवंबर 2025: मकर राशि वालों के लिए दिन रहेगा भाग्यशाली, जानें अन्य राशियों का फल
- इस्तांबुल में शांति की कोशिश: यूक्रेन संग बातचीत को तैयार हुआ रूस – रूसी राजनयिक का बड़ा बयान
- दिल्ली विस्फोट: लाल रंग की संदिग्ध कार की तलाश में दिल्ली पुलिस, बढ़ाई गई सुरक्षा
- ‘दिल्ली ब्लास्ट जघन्य आतंकी हमला’, कैबिनेट बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- CBI का बड़ा खुलासा: साइबर स्लेवरी रैकेट के दो एजेंट गिरफ्तार, राजस्थान-गुजरात से युवाओं को म्यांमार भेजा गया
- कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: भरतपुर सांसद संजना जाटव और रेहाना रियाज चिश्ती को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी
- Agniveer Bharti 2025 Result: 15 नवंबर तक आ सकता है परिणाम, ट्रेनिंग एक महीने आगे बढ़ी
- बिहार चुनाव: अब मतगणना की तैयारी तेज, तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में सभी स्ट्रॉन्ग रूम
- जोधपुर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 82 लाख का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार
- अजाक्स की आपत्ति खारिज, हाई कोर्ट में पदोन्नति में आरक्षण पर जारी रहेगी सुनवाई


