जोधपुर
एसएन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार को डॉक्टर कविता का शव मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई। सवाई माधोपुर की रहने वाली डॉ. कविता (31) ने इसी वर्ष मार्च में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। शव उनके हॉस्टल के कमरा नंबर 525 में मिला। बताया जा रहा है कि यह दो से तीन दिन पुराना हो सकता है।
पुलिस के अनुसार जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो अन्य छात्राओं ने शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना अधिकारी जुल्फिकार अली अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
डॉ. कविता वर्ष 2014-15 बैच की छात्रा थीं लेकिन कुछ एकेडमिक अटेम्प्ट शेष रहने के कारण उनकी पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो सकी थी। उन्होंने मार्च 2025 में अपनी इंटर्नशिप पूरी की थी और आगामी 15 जून को उनका पीजी एग्जाम निर्धारित था। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से अवसाद में थीं और अधिकतर समय गुमसुम रहती थीं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल फतेह सिंह और अनुराग सिंह तथा प्रिंसिपल बी.एस. जोधा भी हॉस्टल पहुंचे। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।