नई दिल्ली, (media saheb.com) । देश में Corona के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 15,102 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 31 हजार 377 है। जबकि कोरोना संक्रमित 278 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 21 लाख 89 हजार 887 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 64 हजार 522 तक पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 11 लाख 83 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 76 करोड़ 24 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।(हि.स.)
CORONA संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 15,102 नये मरीज
By mediasaheb