अयोध्या
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर अंत तक पूरा हो जायेगा। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर के लोअर प्लिंथ में लगने वाले 90 म्यूरल्स में से 85 तैयार होकर आ चुके हैं, जबकि 3डी मूर्तियों में 15 से 30 दिन का विलंब हुआ है। बैठक में इसे लेकर विस्तार से समीक्षा की गई।
'ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री होगी तैयार'
मिश्र ने बताया कि निर्माण स्थल पर लगाए गए पाँच टाइम-लैप्स कैमरों से रिकॉर्ड हो रही पूरी यात्रा को ‘‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स'' घोषित किया गया है। यह अधिकार सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की को शर्तनामा के साथ सौंपे जाएंगे ताकि इस सामग्री का उपयोग शिक्षा-प्रशिक्षण के साथ-साथ पाँच वर्षों की निर्माण यात्रा पर एक ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री तैयार करने में किया जा सके। इसमें खुदाई, सॉइल टेस्ट से लेकर प्रस्तावों और चरणबद्ध निर्माण तक की पूरी कहानी दर्ज होगी।
'अक्टूबर के अंत तक अधिकांश कार्य पूरे हो जाएंगे'
समीक्षा के दौरान अस्थायी मंदिर स्मारक और शहीदों की स्मृति में लगाए गए ग्रेनाइट पिलर्स के स्वरूप पर भी विस्तार से विचार हुआ। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मंदिर की पवित्रता और मूल स्वरूप पर किसी भी प्रकार का प्रभाव न पड़े। निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य की रफ्तार को देखते हुए अनुमान है कि अक्टूबर के अंत तक अधिकांश कार्य पूरे हो जाएंगे। दिसंबर 2025 तक राम मंदिर के शेष निर्माण को लक्ष्य के अनुसार पूरा करने का विश्वास जताया गया। आज तीन कंपनियों द्वारा फसाद लाइटिंग का डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा। हाइब्रिड मॉडल, प्रोजेक्टर और लीनियर लाइटिंग के विकल्पों में से अंतिम चयन किया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था पर 8 से 10 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
Saturday, August 30
Breaking News
- गणेश चतुर्थी पर रेलवे का तोहफा, रात में भी दौड़ेंगी लोकल ट्रेनें
- कृषि मंत्री बोले- वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ होगा देश का कृषि क्षेत्र
- तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक: राहुल गांधी के सामने खुद को CM उम्मीदवार बताया
- रूस का रातभर हमला: 537 ड्रोन और 45 मिसाइलों से हिला यूक्रेन, 1 की मौत, 24 घायल
- CM बोले – 2023 से ज्यादा इस बार हुआ नुकसान, हालात गंभीर
- इंदौर: राजवाड़ा बाजार अब रात 10 बजे तक खुला रहेगा, सराफा व्यापारियों को मिला साथ
- भारत ने तोड़ी ट्रंप टैरिफ की दीवार, यूक्रेन का सबसे बड़ा डीजल सप्लायर बना
- राहुल-तेजस्वी संग अखिलेश की गरज, ‘इंडिया’ तोड़ेगा चुनावी तीन तिगाड़ा
- कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: दहेज प्रताड़ना केस में सास हुई बरी