लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), लखनऊ में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट सलोनी हार्ट सेंटर में संचालित होगा, जो बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित है। इस अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन ने लगभग 10 करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस राशि से सेंटर को आधुनिक उपकरणों और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय रोगों के लिए उच्च स्तरीय उपचार सुविधा की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऐसे में सलोनी हार्ट सेंटर प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व शुभारंभ किए गए इस सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। हार्ट सेंटर का पहला चरण पूर्णतः क्रियाशील है, जबकि दूसरे चरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है।
सीएम योगी ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक दंपति मिली सेठ एवं हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की, साथ ही एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सलोनी हार्ट सेंटर प्रदेश के हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद का संचार कर रहा है। यह पहल 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष सुफल है और बच्चों के जीवन की रक्षा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश ने पूर्व में इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है और अब बच्चों के हृदय रोगों के उपचार में भी ठोस प्रगति हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसबीआई फाउंडेशन का यह सहयोग सलोनी हार्ट सेंटर को और अधिक क्षमता सम्पन्न बनाएगा और आने वाले समय में बच्चों के जीवन की रक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
इस अवसर पर एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके. धीमान ने मुख्यमंत्री को हार्ट सेंटर की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी भी दी।
Saturday, December 27
Breaking News
- एयरफोर्स का सिकंदर: 24,000 फीट की ऊंचाई से बरसाएगा आग, बारिश, तूफान और रेगिस्तान में हर जगह पैनी नजर
- विधायक संजय पाठक से जुड़ी खदानों पर कार्रवाई की तैयारी, 443 करोड़ की रिकवरी पर नहीं मिला जवाब
- रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कैंसर यूनिट को मिली मंजूरी, अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा
- एमपी का पहला ‘रेड रोड’: गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक और बाघों की सुरक्षा, जानें कैसे काम करता है
- छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना में राहत की उम्मीद, राज्य सरकार ने प्रस्ताव केंद्र को भेजा
- मंगल ग्रह पर ‘गंगा’ जैसी नदी के संकेत, वैज्ञानिकों ने 16 प्राचीन नदियों का पहला पूरा नक्शा तैयार किया
- भारत में तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी, हवाई कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी; इंडिगो और एयर इंडिया पर निर्भरता घटेगी
- कैब बुकिंग में महिलाओं को बड़ी राहत, Ola-Uber-Rapido पर मिलेगा महिला ड्राइवर चुनने का विकल्प
- आज का राशिफल 27 दिसंबर: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें भविष्यफल
- एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटेगा या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब


