नई दिल्ली
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के अंदर जो अहंकार भरा है, उसे बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में चकनाचूर करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने इंडी अलायंस में पड़ रही दरार पर कहा कि इंडी गठबंधन और अब कांग्रेस पार्टी में भी राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उनका मानना है कि उनके परिवार का अधिकार संवैधानिक ढांचे से ऊपर है। जब वे कर्नाटक, तेलंगाना या हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतते हैं और लोकसभा में चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग की प्रशंसा की जाती है। लेकिन, अगर वे महाराष्ट्र या हरियाणा में हार जाते हैं, तो वे चुनाव आयोग को दोष देना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता है कि वह बिहार चुनाव हारने वाले हैं, इसीलिए वो चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। अब तो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीतती तो वो चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को भी समझना चाहिए कि मैच फिक्सिंग इलेक्शन कमीशन ने नहीं की। अगर मैच फिक्सिंग हुई है तो वो इंदिरा गांधी के कार्यकाल में हुई। जब देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाया गया। जिसे इस वर्ष 50 साल पूरे हो रहे हैं। उस समय का जो लोकतंत्र था, उसे मैच फिक्सिंग कहा जाना चाहिए।
कर्नाटक में हुए घोटाले पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का यह मॉडल है। पहले यह झूठे वादे करते हैं और फिर बाद में जनता को लूटते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दूसरी ओर बिहार में राजद के कार्यकाल में जॉब के बदले में जमीन का घोटाला किसी से छिपा नहीं है। गरीबों की जमीनों को कब्जा किया गया।
तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसकी पार्टी का इतिहास चारा चोरी का रहा हो, उसे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में देख लेना चाहिए। तेजस्वी यादव ऐसा करके अपनी सामंतवादी सोच दिखा रहे हैं। यह लोग जो अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखते हैं। संविधान से पहले यह परिवार को आगे रखते हैं। इनके अहंकार को जनता जवाब देगी।
Saturday, August 30
Breaking News
- 30 अगस्त 2025 राशिफल: इन राशियों की किस्मत का सितारा चमकेगा, मिलेगा भाग्य का साथ
- दिल्ली के पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा, SC ने सरकार को नोटिस भेजा
- केंद्र ने राज्यों को कर राजस्व के रूप में 4.28 लाख करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की
- वैष्णो देवी मार्ग भूस्खलन की जांच के लिए LG मनोज सिन्हा ने बनाई हाई-लेवल कमेटी
- मेरठ-नोएडा समेत यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर सख्त बैन, उल्लंघन पर जेल और भारी जुर्माना
- Love Jihad फंडिंग मामले का आरोपी अनवर कादरी सरेंडर, पुलिस ढाई महीने से थी तलाश में
- लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी : 24 करोड़ का हाई-क्वालिटी गांजा बरामद, बैंकॉक से आया माल
- दुमका हादसा: मयूराक्षी नदी में नहाने गए 4 किशोर डूबे, एक की मौत
- लव मैरिज के 15 दिन बाद पत्नी ने पति को पीटा, पति ने दिया तीन तलाक
- इस देश की प्रधानमंत्री को लगा बड़ा झटका, अदालत ने किया पद से हटाने का आदेश