रतलाम
रतलाम जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात जा रही बिहार STF (special task force) की गाड़ी दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।
एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में सवार STF के जवान गुजरात किसी विशेष ऑपरेशन के तहत जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे ने सुरक्षा बलों की आवाजाही के दौरान सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।
ये हुए घायल
- संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर
- जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल
- मिथिलेश पासवान, कॉन्स्टेबल
- रंजन कुमार, कॉन्स्टेबल
मिशन पर जा रहे जवानों की हादसे में गई जान
मुकुंद मुरारी, सब इंस्पेक्टर
विकास कुमार, कॉन्स्टेबल
बाकी घायल जवानों को तत्काल रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम के SP अमित कुमार, ASP राकेश खाखा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की.
बिहार से गुजरात भेजी गई थी टीम
रतलाम SP अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि वाहन में सवार सभी जवान बिहार STF के हैं और गुजरात के लिए रवाना हुए थे. उनकी तैनाती किसी अहम ऑपरेशन में की गई थी. यात्रा के दौरान रतलाम के पास तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि मैं पीछे सोया हुआ था। पता नहीं गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ। जब गाड़ी रुक गई तब बाहर निकले देखा तो हादसा हो गया था। हम पीछे डिक्की में सो रहे थे और साहब गाड़ी लेकर चला रहे थे। गाड़ी में से जब बाहर निकले तो देखा 3 आदमी बाहर फिकाए हुए थे। कार्य हुए थे और तीन कार में थे।
घायल मिथिलेश पासवान ने बताया- हम गया से गांधीधाम जा रहे थे। सीक्रेट ऑपरेशन था। एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई।
बिहार से पुलिस टीम डेड बॉडी लेने आ रही
बिहार ADG हेडक्वार्टर और ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने बताया- मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हमारे जवानों की मौत हुई है। एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम गुजरात जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया। बिहार से एक टीम को रतलाम के लिए भेज रहे हैं। वो वहां से साथी जवानों की डेड बॉडी लेकर आएगी और घायल जवानों का इलाज करवाएगी।'