साहिबाबाद
ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने 41 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर नियम तोड़ने वाले 1387 वाहनों के चालान किए।
इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि बुधवार शाम को ट्रांस हिंडन के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 41 प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग की गई और चेकिंग के दौरान 3398 वाहन चालकों को चेक किया गया।
यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 1387 वाहनों के चालन किए गए। अभियान के दौरान इंदिरापुरम पुलिस ने 320, खोड़ा ने 262, कौशांबी ने 182, साहिबाबाद ने 196, लिंक रोड पुलिस ने 158, शालीमार गार्डन पुलिस ने 143 और टीला मोड़ पुलिस ने 126 वाहनों के चालान किए।