छतरपुर
देश में हिंदू अलख जगा रहे बाबा बागेश्वर ने मुर्शिदाबाद मामले में बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं के पलायन पर चिंता जताई है, साथ ही कहा है कि ये सब जल्द बंद होगा।
बता दें कि देशभर में सुर्खियां बने मुर्शिदाबाद घटनाक्रम पर सबकी नजरें हैं। 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, हालात पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। पर इस बीच एक अलग ही चर्चा छिड़ गई कि यहां से हिंदुओं का पलायन हो रहा है। इसी मामले पर छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने हिंदुओं के पलायन पर चिंता जताई है।
क्या बोले बाबा बागेश्वर
मुंबई पहुंचे बाबा बागेश्वर ने मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) की घटना पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सुना है कि हिंदू पलायन कर रहा है। इस प्रकार अगर भागता रहेगा तो वो दिन दूर नहीं, जब मध्य प्रदेश से भी हिंदू भागेगा, महाराष्ट्र से भी हिंदू भागेगा, गुजरात से भी हिंदू भागेगा। हिंदू डरा हुआ है। और डराया जा रहा है, विशेष प्रायोजित तरीके से डराया जा रहा है। ये इस देश का दुर्भाग्य है, खासकर के हिंदुओं का दुर्भाग्य है। क्योंकि न हिंदू एकुजुट है, न जगा हुआ है। इसलिए ऐसा हो रहा है, पर जल्दी ही इस पर रोक लगेगी, ऐसा हमें भरोसा है।
क्या हुआ था मुर्शिदाबाद में
मुर्शिदाबाद में कुछ दिनों पहले हिंसा भड़क गई थी। पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई थी। सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए। सड़कें जाम कर दी गईं। हालांकि अब हालात काबू में हैं। अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम ने कहा कि हिंसा के मामले में अब तक 210 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अगर हमें शांति बनाए रखनी है तो अफवाह फैलाना बंद करना होगा।
गुना मामले में भी भड़के थे बाबा
गुना में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा पर पथराव मामले में भी बाबा बागेश्वर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गुना में जो हुआ, वो निंदनीय है। पथरवार करने वालों को फांसी होना चाहिए। बाबा ने यहां तक कहा था कि मैं कमजोर और डरपोक हिंदुओं को घटना के लिए जिम्मेदार मानता हूं।