लंदन
आज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है। उसने 2023 में भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
पहले दिन लंच ब्रेक
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। लंच से ठीक पहले ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसेन ने विकेटकीपर वेरेने के हाथों कैच कराया। अभी तक कगिसो रबाडा और यानसेन दो-दो विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत नहीं रही थी। रबाडा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। उन्होंने पारी के सातवें ओवर में तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में बेडिंघम के हाथों और आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन को मार्करम के हाथों कैच कराया। ख्वाजा खाता नहीं खोल सके। वहीं, ग्रीन चार रन बना सके। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी निभाई। जब लगा कि यह साझेदारी जम गई है तो यानसेन ने झटका दिया। उन्होंने लाबुशेन को विकेटकीपर वेरेने के हाथों कैच कराया। लाबुशेन 17 रन बना सके। वहीं, इसके बाद यानसेन ने हेड को आउट कर चौथा झटका दिया। फिलहाल स्टीव स्मिथ 51 गेंद में पांच चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच को देखने कई दिग्गज पहुंचे हैं। इनमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को 46 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मार्को यानसेन ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर वेरेने के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। फिलहाल स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।
Saturday, August 9
Breaking News
- खरगा की पूनम की मुस्कान में झलकता सुनहरे भविष्य का सपना
- छत्तीसगढ़ में ‘गौधाम योजना’ की शुरुआत – पशुधन सुरक्षा, नस्ल सुधार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा संबल
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मनाया रक्षाबंधन पर्व छात्राओं और वीरांगनाओं सहित प्रदेशभर की बहनों ने मुख्यमंत्री को बांधे रक्षासूत्र
- झोलाछाप डॉक्टर की फोटो एडिटिंग से युवती ने उठाया खुदकुशी का कदम
- NSA डोभाल ने रूसी उप-प्रधानमंत्री से की मुलाकात, पुतिन करेंगे साल के अंत में भारत दौरा
- मथुरा जेल में 898 बंदियों ने बहनों से राखी बंधवाई, अपराध छोड़ने का लिया संकल्प
- सोनम रघुवंशी की दादी का निधन, पोती की हरकतों से सदमे में थीं; गोविंद ने राखी नहीं बांधी
- चार दिन बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, 2000 से अधिक श्रद्धालु हुए प्रस्थान
- मौसम विभाग का रेड अलर्ट: 10 से 15 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
- रक्षाबंधन पर श्रीमती दिया कुमारी ने डॉ. प्रेमचंद बैरवा को बांधी राखी