लखनऊ
सपा कार्यालय पर बुलडोजर चालने की बात पर बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज हमारा पार्टी कार्यालय गिरा रहे हैं. याद रखिए जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है. वह खुद एक दिन उस ही गड्ढे में गिरता है. यदि हमारी पार्टी का कार्यालय गिराया गया, तो सपा सरकार बनने पर बुलडोजर चलेगा.
एनकाउंटर करने से कुछ नहीं होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारा जिला पार्टी कार्यालय गिरा रहे हैं. सपा सरकार में भी बड़े-बड़े काम हुए, अगर वहां पर कब्जा करके कुछ बनवाया गया होगा, सरकार बनने पर वहां बुलडोजर चलेगा. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा एनकाउंटर करने से कुछ नहीं होगा. क्या एनकाउंटर करने से डकैती रुक गई, क्या एनकाउंटर करने से हत्याएं रुक गई. यह सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है. सरकार को चाहिए लॉ एंड आर्डर बेहतर करें. सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति फेल हो गई है और सरकार पूरी तरह से जीरो हो गई है.
भागजा के लोग कीमती जमीनों पर कर रहे कब्जा
सरकार के अंदर ही तस्करी करने वाले लोग बैठे हैं. यह सरकार ऐसे गोरखधंधे को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की पावन धरती सहित मथुरा, वृंदावन, वाराणसी की कीमती जमीनों पर भाजपा के लोग लगातार कब्जा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की नगरी गोरखपुर में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कैसे वोट चोरी कर रही है, वह इसी बात से पता चलता है कि महोबा के एक ही घर के पते पर 4000 वोट बना दिए गए उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे प्रचार से बचें. इनके पास एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है. जो झूठा प्रचार करने के लिए है।
Sunday, September 21
Breaking News
- अमेरिका में गुजराती महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार – जानिए हमले की वजह
- नोएडा ट्रैफिक जाम से राहत! अगले महीने खुल सकती है भंगेल एलिवेटेड रोड
- शिक्षामंत्री मदन दिलावर का कड़ा संदेश: शिक्षकों की जवाबदेही तय, राष्ट्र सर्वोपरि
- आज शाम 5 बजे PM मोदी का संबोधन, ‘डबल गिफ्ट’ पर हो सकता है बड़ा ऐलान
- नमो युवा रन: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, देश की तरक्की के साथ फिटनेस भी ज़रूरी
- GST 2.0: CM साय बोले– अब सिर्फ 2 टैक्स स्लैब, हर सेक्टर पर दिखेगा असर
- सीएम ने छात्रों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ, रोजगार और सुरक्षा में गिनाईं उपलब्धियां
- सर्वपितृ अमावस्या पर करें ये खास उपाय, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि
- सीसरिंगा–महलंग सहसपुर मार्ग निर्माण हेतु 6.91 करोड़ की स्वीकृति
- बिहार में विकास मित्रों व शिक्षा सेवकों को नीतीश सरकार की सौगात, टैबलेट-स्मार्टफोन खरीदने को मिलेगी मदद