सवाई माधोपुर
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल हाल ही में अपने परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के निजी दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित होटल ताज में ठहरकर रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और टाइगर सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। सफारी के दौरान उनके साथ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया।
टाइगर सफारी के दौरान रणथंभौर के जोन नंबर-3 में साइना नेहवाल को प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि (टी-124) और उसके शावकों के दीदार हुए। इसी दौरान एक बाघ उनकी सफारी गाड़ी के बिल्कुल पास आ गया। आमतौर पर इस तरह की स्थिति में लोग घबरा जाते हैं, लेकिन साइना नेहवाल ने बेहद साहस और संयम का परिचय दिया। उन्होंने बिना डरे उस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और इस यादगार क्षण को संजो लिया।
बाघिन और उसके शावकों की अठखेलियां देखकर साइना नेहवाल काफी रोमांचित नजर आईं। उन्होंने न सिर्फ सफारी के दौरान बाघों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया, बल्कि होटल ताज में परिवार के साथ बिताए गए खास पलों को भी कैमरे में कैद किया। बाद में इन सभी तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। उनके प्रशंसकों ने इन पोस्ट्स पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं और उनके साहस की तारीफ की।
यह पहली बार नहीं है जब साइना नेहवाल रणथंभौर पहुंची हों। इससे पहले भी वह वर्ष 2023 में रणथंभौर का दौरा कर चुकी हैं। साइना नेहवाल का रणथंभौर से खास लगाव माना जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, खुले जंगल, बाघ-बाघिन और उनके शावकों की स्वछंद अठखेलियां उन्हें बेहद पसंद हैं। यही कारण है कि वह बार-बार यहां आकर प्रकृति और वन्यजीवों के बीच समय बिताना पसंद करती हैं।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व देश और दुनिया में बाघों की स्वच्छंद गतिविधियों के लिए खास पहचान रखता है। यहां हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा फिल्मी जगत, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई नामी हस्तियां भी यहां भ्रमण के लिए आती रहती हैं। प्रियंका गांधी, राहुल गांधी परिवार सहित रणथंभौर आ चुके हैं, वहीं क्रिकेटर शिखर धवन और अभिनेता वरुण धवन जैसे कई बड़े नाम भी यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा चुके हैं। रणथंभौर में वीआईपी और वीवीआईपी पर्यटकों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है।


