नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से '10-मिनट डिलीवरी' ब्रांडिंग को हटाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम डिलीवरी राइडर्स और सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा। सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सत्यमेव जयते। साथ मिलकर हमने जीत हासिल की है। मैं केंद्र सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से '10-मिनट डिलीवरी' ब्रांडिंग को हटाने के लिए समय पर निर्णायक और संवेदनशील कदम उठाया।
यह एक बहुत जरूरी कदम था, क्योंकि जब राइडर की टी-शर्ट, जैकेट और बैग पर '10 मिनट' लिखा होता है और ग्राहक की स्क्रीन पर टाइमर चलता है तो दबाव असली, लगातार और खतरनाक होता है।" उन्होंने आगे लिखा, "पिछले कुछ महीनों में मैंने सैकड़ों गिग वर्कर्स से बात की है। उनमें से कई ज्यादा काम करते हैं, कम पैसे मिलते हैं और एक अवास्तविक वादे को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। मैं हर उस नागरिक को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़ा रहा। आप इंसान की जिंदगी, सुरक्षा और गरिमा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे।"
उन्होंने गिग वर्कर्स से कहा, "आप अकेले नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं।"
इससे पहले, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें गिग वर्कर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त डिलीवरी टाइम लिमिट को हटाने की सलाह दी। कंपनियों ने भी सरकार को आश्वासन दिया कि वे डिलीवरी टाइम लिमिट को अपने विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा देंगे।
ब्लिंकिट ने तत्काल प्रभाव के कदम उठाते हुए 10-मिनट डिलीवरी क्लेम को अपने ब्रांड प्लेटफॉर्म से हटाया।
बता दें कि राघव चड्ढा ने पिछले कुछ दिनों में लगातार गिग वर्कर्स के लिए आवाज उठाई है। वर्कर्स के सामने आने वाली चुनौतियों को समझने के लिए राज्यसभा सांसद ने सोमवार को पूरा दिन एक वर्कर के साथ बिताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।
Thursday, January 29
Breaking News
- खेल खेल में बच्चे समझेंगे संविधान
- 15.97 करोड़ रुपए की संपत्ति ED ने की कुर्क, दो हजार लोगों से ठगे थे 194.67 करोड़
- जनवरी का आखिरी प्रदोष व्रत: इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, हटेगी आर्थिक तंगी!
- पंकज त्रिपाठी और पत्नी मृदुला का सपना हुआ साकार, ‘लाइलाज’ 25वें भारत रंग महोत्सव (दिल्ली) के लिए चयनित
- जशपुर में हरित तकनीक की पहल: DST प्रायोजित परियोजना से स्थापित हुआ सोलर टनल ड्रायर
- बिहार में भी घर बैठे मिलेगा पाइप लाइन गैस कनेक्शन, दरभंगा बना यह सुविधा देने वाला पहला जिला
- T20 वर्ल्ड कप से पहले कोलंबो स्टेडियम को मिली बड़ी सौगात, दशकों पुरानी कमी आखिर हुई दूर
- ई-ऑफिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन: मुख्य सचिव विकासशील ने अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
- हीरक जयंती का गौरवपूर्ण आयोजन: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खरौद में हुए शामिल
- तुर्की पर पाक का प्रेम भारी पड़ा, भारत-EU डील का फायदा मुस्लिम देश नहीं उठा पाएगा — दो टूक जवाब


