नई दिल्ली
नए साल की शुरुआत के साथ ही शाओमी चौंकाने वाली है। शाओमी का सब ब्रैंड ‘रेडमी’ भारत में 6 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 15 लॉन्च करने जा रहा है। अब जानकारी आई है कि कंपनी Redmi Pad 2 Pro नाम से नया टैबलेट भी उसी दिन पेश करेगी। इस टैबलेट की सबसे बड़ी खूबी होने वाली है बैटरी। रेडमी पैड 2 को सबसे बड़ी बैटरी वाले टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 12 हजार एमएएच कैपिसिटी होगी। दुनिया में इतनी बड़ी बैटरी क्षमता वाला टैब अबतक पेश नहीं किया गया है।
Redmi Pad 2 Pro की प्रमुख खूबियां
Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के भारतीय मॉडल के स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह टैब पहले से उपलब्ध है। वहां मौजूद फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 12.1 इंच का 2.1K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी 12 हजार एमएएच की बैटरी 27 वॉट की चार्जिंग काे सपोर्ट करती है। भारतीय मॉडल में कितने वॉट की चार्जिंग मिलेगी, अभी कन्फर्म नहीं है। ग्लोबल वेरिएंट में 7एस जेन4 चिपसेट को इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है।
4 स्पीकर्स का सपोर्ट
ऐसा कहा जाता है कि Redmi Pad 2 Pro को क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ लाया जा सकता है, जिसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा। टैब के ग्लोबल मॉडल में भी यही सुविधा मिलती है। इससे यह टैबलेट काफी लाउड और क्रिस्प साउंट जनरेट कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह टैबलेट फ्रंट और बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकता है, जिससे ऑनलाइन क्लास आदि में इसे इस्तेमाल करना सुविधाजनक हो जाएगा।
लॉन्च हो सकता है सिम मॉडल
सूत्रों की मानें तो Redmi Pad 2 Pro को वाईफाई मॉडल के अलावा, सिम सपोर्ट करने वाले मॉडल के साथ भी लाया जा सकता है। यह 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है, जिससे उन यूजर्स के लिए टैबलेट इस्तेमाल करना सुविधाजनक हो जाएगा, जिनके यहां ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं है। कहा जा रहा है कि टैब में मिलने वाला सिम सपोर्ट सिर्फ इंटरनेट तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि इसे कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।


