रांची
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। कैम्प में महिलाएं मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसे तो और भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं, लेकिन मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही है।
भूल कर भी ना करें यह गलती, नहीं तो…
ऐसे में अगर आप भी मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने जा रही है तो पहले ये खबर पढ़ लें। बता दें कि मंईयां योजना के फॉर्म के लिए कई दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है, उनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से जुड़ा बैंक खाता शामिल हैं। इन दस्तावेज़ों के साथ ही आपको मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरते वक़्त इस बात का खास ध्यान रखना है कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है। भूलकर भी अपना खाता नंबर भरने में कोई गलती ना करें, नहीं तो योजना की राशि किसी दूसरे के खाते में जा सकती है। इसलिए फॉर्म भरते वक़्त आप सारी जानकारियां ध्यान से भरे ताकि कहीं भी कोई त्रुटि ना हो पाए।
इतना ही नहीं राशन कार्ड में आपका नाम बिल्कुल सही होना चाहिए। राशन कार्ड में नाम की गलती या अपूर्ण विवरण के कारण भुगतान से आप योजना के लाभ से वंचित रह जाओगे। इसके अलावा राशन कार्ड का केवाईसी पूरा न होने पर भी आपको इस योजना से वंचित होना पड़ सकता है। साथ ही, आवेदन फॉर्म में दर्ज राशन कार्ड नंबर सही है या नहीं, यह भी एक बार जरूर मिलान कर लें। यह भी चेक करें कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो और केवाईसी अपडेट हो।


