नई दिल्ली
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी परिवारवाद को संविधान और लोकतंत्र से ऊपर मानते हैं। बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी का असल मुद्दा भारत का चुनाव आयोग नहीं है, बल्कि 'ईएमआई' है। उन्होंने कहा कि ये ईएमआई वो नहीं जो भरी जाती है। इस ईएमआई का मतलब इंदिरा की आपातकालीन मानसिकता और इंदिरा के पोते की हकदारी वाली मानसिकता को बनाए रखना। गांधी परिवार मानता है कि परिवार तंत्र, लोकतंत्र से ऊपर है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और इंदिरा गांधी के करीबी सहयोगी देवकांत बरुआ ने कहा था कि भारत इंदिरा है, इंदिरा भारत है', यह परिवार आज भी उसी सोच को अपनाए हुए है, जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों से ऊपर परिवारवाद को रखता है।
पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि परिवार तंत्र संविधान तंत्र से ऊपर है। इसलिए अगर वे चुनाव हार जाते हैं तो चुनाव आयोग खराब हो जाता है। अगर कोर्ट में केस हार जाते हैं तो न्यायपालिका खराब है, लेकिन जब तेलंगाना में कांग्रेस चुनाव जीतती है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। झारखंड के चुनाव परिणाम के बाद भी राहुल गांधी को कोई शिकायत नहीं होती। जम्मू-कश्मीर में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट गए। कोर्ट ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को 'निराधार' करार दिया। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के शासन को 'खटाखट गड्ढा मॉडल' करार देते हुए इसे 'लूट, झूठ और फूट' का मॉडल बताया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस का 'लूट, झूठ और फूट मॉडल' साफ दिखता है। 'लूट' का उदाहरण है मुडा, शराब, आवास और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आपस में कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं और कुर्सी की लड़ाई में इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Sunday, September 21
Breaking News
- 21 सितंबर राशिफल: धन लाभ के योग इन राशियों के लिए, कुछ को मिल सकती है चेतावनी
- PM मोदी के प्रधान सचिव का संदेश: केवल योग्यता से होगी नियुक्ति, टीमवर्क और नैतिकता जरूरी
- गाजा पर इस्राइली हमले तेज, पुर्तगाल समेत कई देश फलस्तीन को मान्यता देने की ओर
- मुंबई तैयार! पहली FIA-मान्यता प्राप्त नाइट स्ट्रीट रेस का आगाज़
- स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा: एसईसीएल ने 75 लाख के दो सीएसआर समझौते किए
- आ रही हैं… बड़ी अम्मा करुणाधाम में आज आएंगी 21 फीट की पंचमुखी काली माँ
- मैट्स विश्वविद्यालय ने बिलासा ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
- बदलते मौसम में बढ़ा वायरल खतरा: अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज बढ़े
- MP कांग्रेस: PCC में कल से जिला अध्यक्षों की पहली बैठक, प्रदेश प्रभारी और PCC चीफ करेंगे वन-टू-वन बातचीत
- गांवों में दी जा रही समझाइश, सिंगल यूज प्लास्टिक का नहीं करें उपयोग