नई दिल्ली
स्मार्टफोन्स की दुनिया का सबसे खास महीना आ गया है। सितंबर 2025 में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं, जिनमें से कुछ की कन्फर्म लॉन्च डेट भी आ गई है। इन फोन्स में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिन्हें जानकर हर गैजेट लवर कह देगा, भई वाह! इस महीने सबसे बड़ा लॉन्च ऐपल की तरफ से होने जा रहा है, जब कंपनी अपनी लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज को अनवील करेगी। इसके अलावा टेक्नो की तरफ से दुनिया का सबसे पतला 3डी कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च होने की रेडी है। सैमसंग भी अपनी गैलेक्सी एस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल लेकर आएगी और रियलमी की तरफ से उसकी नंबर सीरीज में फोन लॉन्च किए जाएंगे।
Iphone 17 सीरीज के साथ सबसे पतला आईफोन
इस साल का ऐपल इवेंट 9 सितंबर को होने जा रहा है। इसका नाम ऐपल ऑ ड्रॉपिंग इवेंट (Apple Awe Dropping event) है। कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन्स को इस इवेंट के जरिए पेश करेगी। हमेशा की तरह iphone 17, iphone 17 Pro और iphone 17 pro max मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इवेंट का सबसे खास गैजेट होने वाला है iphone 17 Air, जो ऐपल का अबतक का सबसे पतला आईफोन होगा। कंपनी आईफोन 17 प्लस को स्किप कर सकती है। इसके अलावा नई ऐपल वॉच और एयरपॉड्स को पेश किया जा सकता है।
दुनिया का सबसे पतला 3डी कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन
टेक्नो की तरफ से इस महीने दुनिया का सबसे पतला 3डी कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन- POVA Slim 5G लॉन्च होने जा रहा है। 4 सितंबर को यह फोन लॉन्च होगा, जिसे सिर्फ 5.95mm पतला बताया जा रहा है। इस स्लीकनेस के साथ फोन में 5200 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 144 हर्त्ज रिफ्रेश दिया जाने वाला है। कहा जाता है कि फोन 80 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आएगा।
4 सितंबर को सैमसंग का गैलेक्सी इवेंट
साउथ कोरियाई दिग्गज सैमसंग 4 सितंबर को एक और गैलेक्सी इवेंट करने जा रही है। इस इवेंट में गैलेक्सी एस सीरीज के नए मॉडल को लाया जाएगा। यह Galaxy S25 FE हो सकता है। इसके अलावा Samsung Galaxy Tab S11 सीरीज को पेश किया जा सकता है। S25 FE कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होने वाला है। अगर यह 50 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आता है तो मुकाबला गूगल पिक्सल 9ए, वनप्लस 13एस जैसे स्मार्टफोन्स से होने की उम्मीद है।
realme 15T भी देगा दस्तक
रियलमी की तरफ से realme 15T को इस महीने पेश किया जाएगा। यह फोन 2 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। अपकमिंग रियलमी फोन में 7 हजार एमएएच की बैटरी दी जा सकती है साथ ही 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा इस फोन में मिलने वाला है। फोन में कई एआई फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे। बड़ी बैटरी के साथ यह फोन सिर्फ 181 ग्राम वजन में होने वाला है। इसके अलावा, कई और ब्रैंड इस महीने अपनी डिवाइसेज लॉन्च करेंगे। 1 सितंबर को मोटोरोला अपना लेटेस्ट फोन और ईयरबड्स लॉन्च कर रही है।